• English
  • हिंदी

Health Samachar

  • स्वास्थ्य A-Z
  • स्वास्थ्य समाचार
  • हेयर और सौन्दर्य
  • गर्भावस्था और परवरिश
  • योग
  • आयुर्वेद
  • संपर्क सूत्र

बालों का टूटना ज्यादा बढ़ गया है तो अपनाएं दही

मार्च 29, 2017 by Deepa

चेहरे की सुंदरता के साथ ही अगर महिला के बाल भी चमकदार और घने लगते हैं तो ऐसे में उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। अगर आपके बालों का टूटना भी समय के साथ बढ़ता जा रहा है तो ऐसे में आप अपने बालों में दही का हेयर मास्क लगाकर इन्हें सुंदर बना सकती हैं। इससे बालों से जुड़ी सारी समस्या दूर हो जाती है।
hair fall prevention in hindi

1- दही और अंडा
एक बाउल में अंडा और दो चम्मच दही मिला लें और फिर इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें और एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को 20 मिनट तक अपने बालों में लगाकर रखें और फिर एक माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें।

2- दही और ऑलिव ऑयल
इस उपचार को घर पर बनाना काफी आसान है, इसे बनाने के लिए आपको एक चम्मच ऑलिव ऑयल में एक कप दही मिलाना होगा, इसके बाद इस पेस्ट को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। फिर इसे अपने बालों में लगा लें और 20 मिनट के लिए इसे बालों में ही लगा रहने दें। इसके बाद बालों को धो लें।

3- दही और केला
आप एक कच्चे केले के साथ दही को मिला लें, इसमें आप नींबू और शहद का रस भी मिला सकते हैं। इस सभी चीजों को पीसकर इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने बालों में लगाकर कुछ देर तक छोड़ दें और फिर अपने बालों को एक माइल्ड शैम्पू की मदद से धो लें।

4- दही और शहद
आप आधा कप दही में एक चम्मच शहद मिला लें। आप चाहे तो इसमें एक चम्मच सेब का सिरका भी मिला सकते हैं। इसके बाद इस पेस्ट को अपने बालों में लगा दें। अब अपने बालों में शैम्पू कर लें। इससे बालों में एक अलग ही चमक आ जाएगी।

5- दही और एलोवेरा
एलोवेरा की पत्तियों को निकाल लें और फिर 3 चम्मच एलोवेरा जैल में दो चम्मच दही मिला लें, आप चाहे तो इसमें ऑलिव ऑयल भी मिला सकते हैं। इसके बाद इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब अपने बालों में शैम्पू कर लें। बालों में एक नई चमक आपको बेहतरीन लुक देने में काफी मदद करेगा।

Filed Under: घरेलू नुस्खे, हेयर और सौन्दर्य Tagged With: बाल उगाने के उपाय, बाल गिरने का इलाज, बाल गिरने का कारण, बाल गिरने की दवा, बाल झड़ने की दवा

RSS हेल्थ समाचार

  • यहां पढें कैटरीना की फिटनेस का राज, जानें कैट लंच में क्या-क्या खाती हैं ये है स्पेशल डाइट
  • किडनी स्टोन के लक्षण और जाने कैसे होता है किडनी ट्रांसप्लांट?
  • मसूड़ों में सूजन होने पर करें इन उपचारों का इस्तेमाल
  • सेहत और स्वास्थ्य के लिए बड़े ही फायदेमंद है यह जंगली फल
  • सत्तू का सेवन करने से शरीर को होंगे यह बेमिसाल फायदे
  • नई मां बनी हैं तो ना करें यह गलतियां
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जाने योग क्यों है जरूरी
  • वजन कम करने के लिए डाइट चार्ट के इन 12 नुस्खों को अपनाएं
  • गर्मियों में बर्फ का पानी पीने से होंगे यह नुकसान
  • एंडूरा मास का सेवन करने से होंगे यह नुकसान

Copyright © 2021 · Magazine Pro Theme on Genesis Framework · WordPress · Log in