चेहरे की सुंदरता के साथ ही अगर महिला के बाल भी चमकदार और घने लगते हैं तो ऐसे में उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। अगर आपके बालों का टूटना भी समय के साथ बढ़ता जा रहा है तो ऐसे में आप अपने बालों में दही का हेयर मास्क लगाकर इन्हें सुंदर बना सकती हैं। इससे बालों से जुड़ी सारी समस्या दूर हो जाती है।
1- दही और अंडा
एक बाउल में अंडा और दो चम्मच दही मिला लें और फिर इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें और एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को 20 मिनट तक अपने बालों में लगाकर रखें और फिर एक माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें।
2- दही और ऑलिव ऑयल
इस उपचार को घर पर बनाना काफी आसान है, इसे बनाने के लिए आपको एक चम्मच ऑलिव ऑयल में एक कप दही मिलाना होगा, इसके बाद इस पेस्ट को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। फिर इसे अपने बालों में लगा लें और 20 मिनट के लिए इसे बालों में ही लगा रहने दें। इसके बाद बालों को धो लें।
3- दही और केला
आप एक कच्चे केले के साथ दही को मिला लें, इसमें आप नींबू और शहद का रस भी मिला सकते हैं। इस सभी चीजों को पीसकर इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने बालों में लगाकर कुछ देर तक छोड़ दें और फिर अपने बालों को एक माइल्ड शैम्पू की मदद से धो लें।
4- दही और शहद
आप आधा कप दही में एक चम्मच शहद मिला लें। आप चाहे तो इसमें एक चम्मच सेब का सिरका भी मिला सकते हैं। इसके बाद इस पेस्ट को अपने बालों में लगा दें। अब अपने बालों में शैम्पू कर लें। इससे बालों में एक अलग ही चमक आ जाएगी।
5- दही और एलोवेरा
एलोवेरा की पत्तियों को निकाल लें और फिर 3 चम्मच एलोवेरा जैल में दो चम्मच दही मिला लें, आप चाहे तो इसमें ऑलिव ऑयल भी मिला सकते हैं। इसके बाद इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब अपने बालों में शैम्पू कर लें। बालों में एक नई चमक आपको बेहतरीन लुक देने में काफी मदद करेगा।