• English
  • हिंदी

Health Samachar

  • स्वास्थ्य A-Z
  • स्वास्थ्य समाचार
  • हेयर और सौन्दर्य
  • गर्भावस्था और परवरिश
  • योग
  • आयुर्वेद
  • संपर्क सूत्र

धनुरासन करने के फायदे और नुकसान

फ़रवरी 16, 2017 by Deepa

धनुरासन हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है। इस योग को करने से हमारे शरीर का आकार एक धनुष की तरह होता है। यही कारण है कि इस आसन का नाम धनुरासन रखा गया है।

धनुरासन करने की विधि

धनुरासन करने के लिए सबसे पहले आप जमीन पर दरी बिछा लें। उसके बाद पेट के बल उस दरी में लेट जाएं। अब धीरे धीरे अपनी एड़ियों को हाथों से पकड़कर अपने पैरों को ऊपर की तरफ लेकर जाएं। अब दोनों हाथों से पैरों को पीछे की तरफ खीचें। अब आप अपनी क्षमता के अनुसार अपने जांघों और सिर को ऊपर की तरफ उठा लें। इस आसन को आप 10 से 25 सेकेंड के लिए करें और फिर धीरे धीरे समय को बढ़ा लें। इस आसन को करने के बाद आप अपनी जांघों को उठा लें और फिर अपने सिर को ऊपर की तरफ उठा लें। इसके बाद धीरे धीरे सांस को छोड़ते हुए पेट के बल दरी में लेट जाएं।

dhanurasana yoga

धनुरासन के लाभ

  • धनुरासन करने से हमारी रीढ़ की हड्डी में लचीलापन आता है।
  • इस आसन को करने से रीढ़ की हड्डी में होने वाला दर्द भी दूर हो जाता है।
  • इस आसन को करने से अपच और पेट से जुड़ी समस्याएं भी दूर होती है।
  • इस आसन को करने से पेट की चर्बी भी कम होती है।
  • इस आसन को करने से मासिक धर्म में होने वाले रोगों से भी राहत मिलता है।

धनुरासन करते समय बरते यह सावधानियां

  • गर्भवती महिलाएं इस योग को करने से बचें।
  • धनुरासन करने से पहले यह जान लें कि अगर आपको पेट में अल्सर] हर्निया] सिरदर्द] माइग्रेन] गर्दन या उच्च रक्तस्राव जैसी समस्याएं हैं तो ऐसे में इस आसन को ना करें।
  • जिन लोगों को कमर और पीठ में दर्द रहता है, उन्हें इस आसन को नहीं करना चाहिए।

Filed Under: योग

RSS हेल्थ समाचार

  • यहां पढें कैटरीना की फिटनेस का राज, जानें कैट लंच में क्या-क्या खाती हैं ये है स्पेशल डाइट
  • किडनी स्टोन के लक्षण और जाने कैसे होता है किडनी ट्रांसप्लांट?
  • मसूड़ों में सूजन होने पर करें इन उपचारों का इस्तेमाल
  • सेहत और स्वास्थ्य के लिए बड़े ही फायदेमंद है यह जंगली फल
  • सत्तू का सेवन करने से शरीर को होंगे यह बेमिसाल फायदे
  • नई मां बनी हैं तो ना करें यह गलतियां
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जाने योग क्यों है जरूरी
  • वजन कम करने के लिए डाइट चार्ट के इन 12 नुस्खों को अपनाएं
  • गर्मियों में बर्फ का पानी पीने से होंगे यह नुकसान
  • एंडूरा मास का सेवन करने से होंगे यह नुकसान

Copyright © 2022 · Magazine Pro Theme on Genesis Framework · WordPress · Log in