ऑफिस, किसी पार्टी या फंक्शन से आने के बाद हम सबसे पहले अपने कपड़ों को बदलते हैं ताकि हम आराम से अपने घर में आराम कर सकें, लेकिन कभी आपने यह सोचा है कि हमारी त्वचा को ऑफिस या पार्टी में किए गए मेकअप से आप किस तरह से छुटकरा दिला सकती हैं।
हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको अपने चेहरे पर लगा सारा मेकअप हटाना होगा, मेकअप हटाने के लिए ऐसे तो मार्किट में कई मेकअप प्रॉडक्ट्स आते हैं, लेकिन आपको हमेशा घरेलू उपचारों की मदद से ही मेकअप को रिमूव करना चाहिए। इसके लिए आपको हम कुछ ऐसे उपचार बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने मेकअप को रिमूव कर सकती हैं।
दही
पार्टी से घर आने के बाद आप अपने चेहरे पर दही का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपका मेकअप तो रिमूव होगा ही, इसी के साथ इससे आपकी त्वचा में चमक भी देखने को मिलेगी।
बेबी शैम्पू
बेबी शैम्पू की मदद से भी आप मेकअप को रिमूव कर सकती हैं। इसके लिए आप आठ चम्मच ऑलिव ऑयल या नारियल के तेल में बेबी शैम्पू मिलाकर इसे एक बोतल में भर लें और फिर मेकअप को इससे रिमूव करें।
नारियल का तेल
नारियल के तेल की मदद से आप आसानी से अपने त्वचा में लगे मेकअप को हटा सकते हैं। इससे आपकी त्वच से मेकअप तो हटेगा ही इसी के साथ आपके चेहरे में एक नई चमक भी देखने को मिलेगी।
कच्चा दूध और बादाम का तेल
एक चम्मच कच्चे दूध में बादाम का तेल मिलाकर इस उपचार से अपने मेकअप को हटाएं। इससे आपकी त्वचा कोमल बन जाएगी और यह त्वचा के लिए फायदेमंद भी होता है।
जोजोबा ऑयल और विटामिन ई ऑयल
विटामिन ई हमारी त्वचा को कोमल बनाने में मदद करता है। वहीं जोजोबा ऑयल भी हमारी त्वचा के लिए बेहतरीन होता है। इन दोनों को मिलाकर आप अपने चेहरे पर लगाकर मेकअप रिमूव कर सकती हैं।