• English
  • हिंदी

Health Samachar

  • स्वास्थ्य A-Z
  • स्वास्थ्य समाचार
  • हेयर और सौन्दर्य
  • गर्भावस्था और परवरिश
  • योग
  • आयुर्वेद
  • संपर्क सूत्र

मेकअप रिमूव करने के लिए अपनाएं यह घरेलू उपचार

मार्च 31, 2017 by Deepa

ऑफिस, किसी पार्टी या फंक्शन से आने के बाद हम सबसे पहले अपने कपड़ों को बदलते हैं ताकि हम आराम से अपने घर में आराम कर सकें, लेकिन कभी आपने यह सोचा है कि हमारी त्वचा को ऑफिस या पार्टी में किए गए मेकअप से आप किस तरह से छुटकरा दिला सकती हैं।
tips to remove makeup in hindi
हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको अपने चेहरे पर लगा सारा मेकअप हटाना होगा, मेकअप हटाने के लिए ऐसे तो मार्किट में कई मेकअप प्रॉडक्ट्स आते हैं, लेकिन आपको हमेशा घरेलू उपचारों की मदद से ही मेकअप को रिमूव करना चाहिए। इसके लिए आपको हम कुछ ऐसे उपचार बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने मेकअप को रिमूव कर सकती हैं।

दही
पार्टी से घर आने के बाद आप अपने चेहरे पर दही का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपका मेकअप तो रिमूव होगा ही, इसी के साथ इससे आपकी त्वचा में चमक भी देखने को मिलेगी।

बेबी शैम्पू
बेबी शैम्पू की मदद से भी आप मेकअप को रिमूव कर सकती हैं। इसके लिए आप आठ चम्मच ऑलिव ऑयल या नारियल के तेल में बेबी शैम्पू मिलाकर इसे एक बोतल में भर लें और फिर मेकअप को इससे रिमूव करें।

नारियल का तेल
नारियल के तेल की मदद से आप आसानी से अपने त्वचा में लगे मेकअप को हटा सकते हैं। इससे आपकी त्वच से मेकअप तो हटेगा ही इसी के साथ आपके चेहरे में एक नई चमक भी देखने को मिलेगी।

कच्चा दूध और बादाम का तेल
एक चम्मच कच्चे दूध में बादाम का तेल मिलाकर इस उपचार से अपने मेकअप को हटाएं। इससे आपकी त्वचा कोमल बन जाएगी और यह त्वचा के लिए फायदेमंद भी होता है।

जोजोबा ऑयल और विटामिन ई ऑयल
विटामिन ई हमारी त्वचा को कोमल बनाने में मदद करता है। वहीं जोजोबा ऑयल भी हमारी त्वचा के लिए बेहतरीन होता है। इन दोनों को मिलाकर आप अपने चेहरे पर लगाकर मेकअप रिमूव कर सकती हैं।

Filed Under: घरेलू नुस्खे, स्वास्थ्य समाचार

RSS हेल्थ समाचार

  • यहां पढें कैटरीना की फिटनेस का राज, जानें कैट लंच में क्या-क्या खाती हैं ये है स्पेशल डाइट
  • किडनी स्टोन के लक्षण और जाने कैसे होता है किडनी ट्रांसप्लांट?
  • मसूड़ों में सूजन होने पर करें इन उपचारों का इस्तेमाल
  • सेहत और स्वास्थ्य के लिए बड़े ही फायदेमंद है यह जंगली फल
  • सत्तू का सेवन करने से शरीर को होंगे यह बेमिसाल फायदे
  • नई मां बनी हैं तो ना करें यह गलतियां
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जाने योग क्यों है जरूरी
  • वजन कम करने के लिए डाइट चार्ट के इन 12 नुस्खों को अपनाएं
  • गर्मियों में बर्फ का पानी पीने से होंगे यह नुकसान
  • एंडूरा मास का सेवन करने से होंगे यह नुकसान

Copyright © 2021 · Magazine Pro Theme on Genesis Framework · WordPress · Log in