गर्मियों में बालों की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। पसीने और धूप के कारण हमारे बालों में नमी की कमी होने लगती है, जिससे बाल धीरे धीरे डैमेज होने लगते हैं। इस कारण ही दो मुंहे बालों की समस्या भी सामने आती है। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपचारों के बारे में बताते हैं जिनका इस्तेमाल कर आप आसानी से अपने बालों को सुंदर और मजबूत बना सकते हैं।
1- सरसों का तेल
सरसों के तेल को अपने बालों में लगाकर आप अपने बालों को मजबूत बना सकती हैं। रूसी दूर करने के लिए आपको अब महंगे शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। इसके बजाय आप अपने बालों को धोने से आधे घंटे पहले ही बालों में सरसों के तेल से मालिश कर लें। इससे आपके बालों की चमक दूर हो जाएगी और रूसी एकदम खत्म हो जाएगी।
2- मेहंदी
जिन महिलाओं के बाल ऑयली होते हैं, उन्हें हर दूसरे दिन सिर धोना पड़ता है, अगर आप भी अपने बालों के ऑयली होने से परेशान हैं तो ऐसे में आप इस बात का ख्याल रखें कि आप अपने बालों में मेहंदी लगाकर अपने बालों को बेहतरीन बना सकती हैं। इससे आपके बालों का प्राकृतिक रंग भी आएगा और आपके बाल ऑयली भी नहीं होंगे।