• English
  • हिंदी

Health Samachar

  • स्वास्थ्य A-Z
  • स्वास्थ्य समाचार
  • हेयर और सौन्दर्य
  • गर्भावस्था और परवरिश
  • योग
  • आयुर्वेद
  • संपर्क सूत्र

मधुमेह (डायबिटीज़) रोग के लक्षण एवं घरेलू उपचार

अप्रैल 9, 2016 by Deepa

मधुमेह को अंग्रेजी में डायबिटीज़ कहा जाता है मधुमेह एक सामान्य बीमारी है लेकिंन एक बार जिसको ये हो जाये तो पीछा छोड़ने का नाम नही लेती, आप अपने जीवन में कुछ बदलाव लाकर इस बीमारी से बच सकते है तो आइये हम आपको बताते है मधुमेह के घरेलू उपचार के बारे में, जो कि मधुमेह के लिए बहुत ही उपयोगी है

diabetes-in-hindi

मधुमेह के नियंत्रण के लिए ध्यान रखने योग्य बाते

मधुमेह रोगी को अपने खाने पीने का बहुत ही ध्यान रखना चाहिए, समय समय पर डायबिटीज़ टेस्ट करवाते रहना चाहिए, डॉक्टर सलाह माने तो मधुमेह रोगी हो अपने भूख से थोडा कम खाना चाहिए

महुमेह के लक्षण

  • खाना खाने के तुरंत बाद दोबारा भूख लग जाना
  • वजन जरूरत से ज्यादा कम होना
  • थकान महसूस करना
  • लगातार यूरिन (मूत्र) आना
  • जरूरत से ज्यादा प्यास लगना
  • आँखे कमजोर होना
  • घाव जल्दी न भरना

मधुमेह के घरेलू उपचार

मेथी का सेवन करे

मधुमेह रोग के लिए मेथी का सेवन रामबाण सिद्ध होता है अगर आप पचास ग्राम मेथी पूरे दिन में खाएं  तो इस बीमारी से निजात पा सकते है और आपका शुगर लेवल भी कम हो जायेगा

करेला का सेवन करे

डायबिटीज़ के लिए करेला तो बहुत ही कारगर माना जाता है एक कच्चा करेला रोज खाएं और यदि आप से कच्चा करेला नही खाया जाता तो करेले का जूस पिए रोज कम से कम आधा ग्लास, और ऐसा नियमित सेवन करे तो डायबिटीज़ से मुक्ति पा सकते है और जीवन में आपका शुगर लेवल कम नहीं होगा

जामुन

जामुन मधुमेह रोग के लिए बहुत ही उपयोगी है और यह बिलकुल जड़ से डायबिटीज़ को ख़तम कर देता है  जामुन का रस, पत्ती, बीज को उपयोग में लायें, जामुन के बीजो को सुखाकर और उसका पाउडर बना ले और रोज एक चम्मच दिन में दो बार दूध के साथ सेवन करें तो मधुमेह रोग से निजात मिलेगी

आंवला

अगर आप रोज एक चम्मच आंवले के रस को करेले के रस में मिलाकर रोज पियें तो मधुमेह रोग जड़ से खत्म हो जायेगा, और आंवला आसानी से बाजार में उपलब्ध होता है

आम की पत्ती का सेवन करें

पंद्रह ग्राम आम की पत्ती को रात भर एक पाव पानी में भिगोकर रख दें और सुबह उठते ही इस पानी को छानकर पियें, इसके आलावा सूखे हुए आम के पत्तियों को पीसकर पाउडर के रूप में इस्तेमाल करें तो लाभ मिलता है

पानी ज्यादा पियें

मधुमेह रोगी को अधिक से अधिक पानी का सेवन करना चाहिए और यदि वह नींबू पानी का सेवन करे तो मधुमेह रोगी के सेहत के लये बहुत ही अच्छा होगा

शहद का सेवन करें

मधुमेह रोगी को चीनी नही खाना चाहिए और चीनी की जगह शहद का सेवन करना सेहत के लिए लाभकारी सिद्ध होगा

Filed Under: स्वास्थ्य समाचार Tagged With: मधुमेह आहार, मधुमेह उपचार, मधुमेह का आयुर्वेदिक इलाज, मधुमेह के लक्षण, सुगर का इलाज, सुगर के लक्षण

RSS हेल्थ समाचार

  • यहां पढें कैटरीना की फिटनेस का राज, जानें कैट लंच में क्या-क्या खाती हैं ये है स्पेशल डाइट
  • किडनी स्टोन के लक्षण और जाने कैसे होता है किडनी ट्रांसप्लांट?
  • मसूड़ों में सूजन होने पर करें इन उपचारों का इस्तेमाल
  • सेहत और स्वास्थ्य के लिए बड़े ही फायदेमंद है यह जंगली फल
  • सत्तू का सेवन करने से शरीर को होंगे यह बेमिसाल फायदे
  • नई मां बनी हैं तो ना करें यह गलतियां
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जाने योग क्यों है जरूरी
  • वजन कम करने के लिए डाइट चार्ट के इन 12 नुस्खों को अपनाएं
  • गर्मियों में बर्फ का पानी पीने से होंगे यह नुकसान
  • एंडूरा मास का सेवन करने से होंगे यह नुकसान

Copyright © 2021 · Magazine Pro Theme on Genesis Framework · WordPress · Log in