• English
  • हिंदी

Health Samachar

  • स्वास्थ्य A-Z
  • स्वास्थ्य समाचार
  • हेयर और सौन्दर्य
  • गर्भावस्था और परवरिश
  • योग
  • आयुर्वेद
  • संपर्क सूत्र

मसूड़ों में सूजन होने पर करें इन उपचारों का इस्तेमाल

जनवरी 3, 2021 by Deepa

मसूड़ों में सूजन होना आम बात है। लेकिन यह सूजन बहुत ही परेशान करता है। मसूड़ों में सूजन होने से दर्द लगातार बना रहता है। ऐसे में ब्रश करना भी मुश्किल होता है। मसूड़ों में होने वाली सूजन के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे पोषक तत्वों की कमी या मुंह में होने वाला इंफेक्शन। इन कारण मसूड़ों में सूजन हो जाता है। हम आपको बता दें कि आप ऐसे में आप कई तरह के माउथवॉश और मार्किट में मिलने वाली दवाओं का सेवन करते होंगे] लेकिन मसूड़ों की सूजन से छुटकारा फिर भी नहीं मिल पाता है। आइए आपको बताते हैं कि आप घर पर बैठे किस तरह से मसूड़ों की सूजन को कम कर सकती हैं।

gingivitis

1- नमक का पानी
मुंह से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या का इलाज करने में नमक का पानी काफी फायदेमंद होता है। हम आपको बता दें कि रोज नमक के पानी से कुल्ला करके आप मुंह में होने वाले मसूड़ों की सूजन के साथ ही इंफेक्शन को भी दूर कर सकती हैं।

2 – लौंग
लौंग में यूगेनोल होता है] इसका सेवन करने से मसूड़ों की सूजन के साथ ही दर्द से भी छुटकारा मिल जाता है। आप मसूड़ों में सूजन होने पर 2 से 3 लौंग को चुस लें।

3 – अदरक
मुंह के इंफेक्शन और मसूड़ों की सूजन से बचने के लिए आप अदरक का इस्तेमाल करना ना भूलें। हम आपको बता दें कि आप मसूड़ों की सूजन को दूर करने के साथ ही मुंह के बैक्टीरिया से भी राहत पा सकती हैं।

4 – कैस्टर ऑयल
कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कर आप अपने मसूड़ों की सूजन को दूर कर सकते है।। आप बस दर्द वाली जगह कैस्टर ऑयल की कुछ बूंदों को लगा लें। इसके बाद आपको कुछ ही देर में सूजन से राहत मिल जाएगी।

5 – बबूल की छाल
बबूल के पेड़ की छाल का इस्तेमाल करके भी आप मसूड़ों की सूजन को दूर कर सकती हैं। बबूल की छाल को पानी में उबालकर आप इसे एक माउथवॉश की तरह इस्तेमाल करें। इस प्रक्रिया को दिन में दो बार इस्तेमाल करें। ऐसा करने से दांतों का दर्द और मसूड़ों की सूजन दोनों ही दूर हो जाएगा।

Filed Under: घरेलू नुस्खे

RSS हेल्थ समाचार

  • यहां पढें कैटरीना की फिटनेस का राज, जानें कैट लंच में क्या-क्या खाती हैं ये है स्पेशल डाइट
  • किडनी स्टोन के लक्षण और जाने कैसे होता है किडनी ट्रांसप्लांट?
  • मसूड़ों में सूजन होने पर करें इन उपचारों का इस्तेमाल
  • सेहत और स्वास्थ्य के लिए बड़े ही फायदेमंद है यह जंगली फल
  • सत्तू का सेवन करने से शरीर को होंगे यह बेमिसाल फायदे
  • नई मां बनी हैं तो ना करें यह गलतियां
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जाने योग क्यों है जरूरी
  • वजन कम करने के लिए डाइट चार्ट के इन 12 नुस्खों को अपनाएं
  • गर्मियों में बर्फ का पानी पीने से होंगे यह नुकसान
  • एंडूरा मास का सेवन करने से होंगे यह नुकसान

Copyright © 2021 · Magazine Pro Theme on Genesis Framework · WordPress · Log in