• English
  • हिंदी

Health Samachar

  • स्वास्थ्य A-Z
  • स्वास्थ्य समाचार
  • हेयर और सौन्दर्य
  • गर्भावस्था और परवरिश
  • योग
  • आयुर्वेद
  • संपर्क सूत्र

चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए इस उपचार को करें अपलाई

मई 13, 2017 by Deepa

चेहरे पर बाल हो तो ऐसे में लोगों की निगाहें आप पर आ कर टिक ही जाती हैं, फिर चाहे आप कितनी भी कोशिश कर लें। इससे आपके चेहरे की खूबसूरती पर काफी फर्क पड़ता है। कुछ लड़कियों के शरीर के हार्मोंस की गड़बड़ी के कारण उनके चेहरे पर बाल आना शुरू हो जाते हैं। इन बालों से बचने के लिए वह ब्लीच का इस्तेमाल करने लगती हैं, ब्लीच से केवल चेहरे के बालों का रंग बदलकर हमारी स्किन टोन के कलर का हो जाता है, इसके अलावा ब्लीच का इस्तेमाल करके वह बाल नहीं निकलते हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह से घर पर बैठकर चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं।

how to remove unwanted hair

इस उपचार को बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • नींबू का रस – 1
  • शहद – 1 चम्मच
  • ओटमील

इस तरह से करें इस्तेमाल

  1. सबसे पहले अपने चेहरे को धोकर सुखा लें।
  2. अब ओटमील ले और उसे दरदरा मसल लें।
  3. अब एक कटोरी में ओटमील, शहद और नींबू का रस मिलाकर एक पैक तैयार कर लें।
  4. इस पैक को अपने चेहरे के उन हिस्सों पर लगाएं जहां पर बाल ज्यादा हैं। जब यह पैक सूख जाएं तो हल्के हाथों से रगड़कर इस पैक को चेहरे से छुड़ाएं।
  5. जब यह पैक चेहरे से हट जाएं तो गुनगुने पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें।
  6. इस पैक का इस्तेमाल करने के बाद अपने चेहरे पर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना कभी ना भूलें।
  7. अगर आप जल्द से जल्द अपने चेहरे के बालों से छुटकारा पाना चाहती हैं तो सप्ताह में दो से तीन बार इस पैक का इस्तेमाल करें।
    नोट – इस पैक का इस्तेमाल करने से पहले अपनी त्वचा में पैच टेस्ट करना ना भूलें।

Filed Under: घरेलू नुस्खे, हेयर और सौन्दर्य

RSS हेल्थ समाचार

  • यहां पढें कैटरीना की फिटनेस का राज, जानें कैट लंच में क्या-क्या खाती हैं ये है स्पेशल डाइट
  • किडनी स्टोन के लक्षण और जाने कैसे होता है किडनी ट्रांसप्लांट?
  • मसूड़ों में सूजन होने पर करें इन उपचारों का इस्तेमाल
  • सेहत और स्वास्थ्य के लिए बड़े ही फायदेमंद है यह जंगली फल
  • सत्तू का सेवन करने से शरीर को होंगे यह बेमिसाल फायदे
  • नई मां बनी हैं तो ना करें यह गलतियां
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जाने योग क्यों है जरूरी
  • वजन कम करने के लिए डाइट चार्ट के इन 12 नुस्खों को अपनाएं
  • गर्मियों में बर्फ का पानी पीने से होंगे यह नुकसान
  • एंडूरा मास का सेवन करने से होंगे यह नुकसान

Copyright © 2022 · Magazine Pro Theme on Genesis Framework · WordPress · Log in