चेहरे पर बाल हो तो ऐसे में लोगों की निगाहें आप पर आ कर टिक ही जाती हैं, फिर चाहे आप कितनी भी कोशिश कर लें। इससे आपके चेहरे की खूबसूरती पर काफी फर्क पड़ता है। कुछ लड़कियों के शरीर के हार्मोंस की गड़बड़ी के कारण उनके चेहरे पर बाल आना शुरू हो जाते हैं। इन बालों से बचने के लिए वह ब्लीच का इस्तेमाल करने लगती हैं, ब्लीच से केवल चेहरे के बालों का रंग बदलकर हमारी स्किन टोन के कलर का हो जाता है, इसके अलावा ब्लीच का इस्तेमाल करके वह बाल नहीं निकलते हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह से घर पर बैठकर चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं।
इस उपचार को बनाने के लिए जरूरी सामग्री
- नींबू का रस – 1
- शहद – 1 चम्मच
- ओटमील
इस तरह से करें इस्तेमाल
- सबसे पहले अपने चेहरे को धोकर सुखा लें।
- अब ओटमील ले और उसे दरदरा मसल लें।
- अब एक कटोरी में ओटमील, शहद और नींबू का रस मिलाकर एक पैक तैयार कर लें।
- इस पैक को अपने चेहरे के उन हिस्सों पर लगाएं जहां पर बाल ज्यादा हैं। जब यह पैक सूख जाएं तो हल्के हाथों से रगड़कर इस पैक को चेहरे से छुड़ाएं।
- जब यह पैक चेहरे से हट जाएं तो गुनगुने पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें।
- इस पैक का इस्तेमाल करने के बाद अपने चेहरे पर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना कभी ना भूलें।
- अगर आप जल्द से जल्द अपने चेहरे के बालों से छुटकारा पाना चाहती हैं तो सप्ताह में दो से तीन बार इस पैक का इस्तेमाल करें।
नोट – इस पैक का इस्तेमाल करने से पहले अपनी त्वचा में पैच टेस्ट करना ना भूलें।