• English
  • हिंदी

Health Samachar

  • स्वास्थ्य A-Z
  • स्वास्थ्य समाचार
  • हेयर और सौन्दर्य
  • गर्भावस्था और परवरिश
  • योग
  • आयुर्वेद
  • संपर्क सूत्र

अपने साथी को पहली बार ऐसे करे होठो को चुम्बन

मार्च 7, 2016 by Deepa

शुरूआती चुम्बन

how-to-kiss

प्यार के इजहार के लिए जब शब्द नहीं होते तो प्यार भरा एक चुंबन ही काफी होता है। ऐसे में अपने प्यार का इज़हार होठों को खोलकर नहीं बल्कि प्यार भरे चुंबन से भावनाओं का इजहार करें तो बात ही क्या होगी। तो अपने होंठों की देखभाल से जुड़ी ये पांच बातें कतई न भूलें जिससे आपका चुंबन यादगार रहे

निगाहों की जुबा समझे

kiss-tips-1

सिर्फ उनके पास बैठने और निगाहों की जुबाँ समझने तक ही आपका दिल नहीं रूकता। जैसे-जैसे प्यार परवान चढ़ने लगता है आपकी अपेक्षाएँ बढ़ने लगती है पहले अपने साथी की जुबां को देखें और समझे.

चुंबन भी एक कला

type-of-kiss

चुम्बन भी एक कला होती है जो सबके पास नही होती, लेकिन प्यार तो हर एक इंसान के जीवन में आता है तो अपने साथी को किस तरह से चुम्बन करे ये भी सीखना जरूरी होता है जिससे की प्यार बढ़ता है जो एक दूसरे को अपनी तरफ आकर्षित करता है

उत्तेजना को रखें काबू

control-excitement

अच्छा ये कला तो समझना जरूरी तो है ही , लेकिंन ये चुम्बन की कला कैसे सीखी जाये ये ज्यादा महत्वपूर्ण है चुम्बन के लिए एक चीज़ हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी प्रकार की जबर्दस्ती और ना ही जल्दबाजी करना चाहिए, उत्तेजना को काबू में रखना चाहिए और प्रेम की मर्यादा बनाए रखें अन्यथा बाद में पछताने के सिवा कुछ नहीं रह जाएगा

चुम्बन के प्रकार

  1. तितली चुम्बन (बटरफ्लाई किस)
  2. सलिवा किस
  3. फ्रेंच किस
  4. लवर्स पास
  5. लस्ट लैप
  6. फ्लिक किस
  7. नॉटी डॉग कि
  8. सस्लाइडिंग किस

कंधे या कमर में हाथ डालकर बैठे

kiss-type-7

इसमें घबराने वाली कोई बात नही है हो सकता है जो आप सोच रहे है वही आपकी प्रेमिका के मन में भी हो, बस वो पूरा करने की जरूरत होगी , क्या करें इसके लिए। उन्हें अपने करीब लाएँ और उनके कंधे या कमर में हाथ डालकर बैठे रहें। कुछ देर इस स्थिति में बैठे रहने के बाद उनका चेहरा अपने हाथों में लेकर उन्हें लगातार देखते रहें। एक्शन का रिएक्शन होगा। यानी उनकी भावनाएँ भी उभरकर सामने आने लगेंगी। अब फिर होना क्या है वैसे भी जब आप इतने रोमांटिक तरीके से बैठे हैं तो चुंबन तो स्वाभाविक है

चूमते समय विपरीत होंठों को

5

जब आप उन्हें चूम रहे हैं तो आपके होंठों की क्या स्थिति होनी चाहिए, अब इसके बारे में बात करते है उनके होंठों पर चुंबन लेते समय आप दोनों के होंठ कुछ इस तरह से हों कि दोनों कम्फर्टेबल हों तो आप चुम्बन को अच्छे से अंजाम दे पाएँगे। यानी आपका ऊपरी होंठ उनके ऊपरी होंठ के ऊपर हो और निचला उनके निचले होंठ के अंदर। और एक दूसरे की नाक नहीं टकरानी चाहिए

च्यूइंगम की तरह चबाए होंठों को
kiss-on-lips

अपने होंठों को बिल्कुल वैसी ही गति दें जैसे आप किसी च्यूइंगम को चबा रहे हों या फिर किसी मीठी गोली को चूस रहे हों। अगर आप इस तरह से चुम्बन करेंगे तो निश्चित रूप से प्यार बहुत ही रोमांटिक होगा।

Filed Under: Uncategorized

RSS हेल्थ समाचार

  • यहां पढें कैटरीना की फिटनेस का राज, जानें कैट लंच में क्या-क्या खाती हैं ये है स्पेशल डाइट
  • किडनी स्टोन के लक्षण और जाने कैसे होता है किडनी ट्रांसप्लांट?
  • मसूड़ों में सूजन होने पर करें इन उपचारों का इस्तेमाल
  • सेहत और स्वास्थ्य के लिए बड़े ही फायदेमंद है यह जंगली फल
  • सत्तू का सेवन करने से शरीर को होंगे यह बेमिसाल फायदे
  • नई मां बनी हैं तो ना करें यह गलतियां
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जाने योग क्यों है जरूरी
  • वजन कम करने के लिए डाइट चार्ट के इन 12 नुस्खों को अपनाएं
  • गर्मियों में बर्फ का पानी पीने से होंगे यह नुकसान
  • एंडूरा मास का सेवन करने से होंगे यह नुकसान

Copyright © 2022 · Magazine Pro Theme on Genesis Framework · WordPress · Log in