गर्मी के मौसम में हमें अपनी त्वचा की काफी देखरेख करनी होती है। ज्यादा धूप के कारण हमारी त्वचा झुलसने के साथ ही टैन भी हो जाती है। त्वचा में पसीना आने के कारण अक्सर कील मुंहासे होने लगते हैं। इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप अपने चेहरे के लिए घर बैठे सीरम बना सकते हैं। इस सीरम को बनाने की विधि आइए आपको बताते हैं।
सामग्री
- खीरे का रस
- एलोवेरा जैल
- बादाम का तेल
- गुलाब जल
इस सीरम को बनाने की विधि
- इस सीरम को बनाने के लिए आप खीरे को सबसे पहले कद्दूकस करें और उसका रस अलग निकाल लें।
- अब खीरे के रस में एलोवेरा जैल, बादाम का तेल और गुलाब जल मिला लें।
- सीरम बनकर तैयार है। अब आप इसका इस्तेमाल अपने चेहरे, हाथों और गर्दन पर कर सकती हैं।
- गर्मियों में रोजाना त्वचा पर इसका इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर चमक आ जाती है और इसससे टैनिंग भी दूर हो जाएगी।