मां का दूध नवजात बच्चे के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे उन्हें शक्ति मिलती है और उनकी अच्छा विकास भी होता है। जब शिशु पैदा होता है तो मां का यहीं दूध उन्हें बीमारियों से लड़ने में मदद करता है। मां के दूध को पीने से उनके शरीर मजबूत बनने लगता है और यहीं दूध बच्चे को कई तरह के संक्रमणों से बचाता है। आइए आज हम आपको मां के दूध का सेवन करने से होने वाले कुछ फायदों के बारे में बताते हैं।
मां का दूध बच्चे के लिए इस तरह होता है फायदेमंद
1- हड्डियों को मजबूत बनाएं
मां के दूध में कैल्शियम होता है, जो कि उन्हें बच्चों की हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है। इसलिए मां के दूध का सेवन रोजाना करना बहुत जरूरी होता है।
2- बीमारियों से भी बचाता है
अगर बच्चें को बचपन में अच्छी तरह से ब्रेस्ट फीडिंग नहीं करवाया जाएं तो इससे उनके शरीर कमजोर होने लगता है और वह धीरे धीरे काफी बीमार पड़ने लग जाते हैं। हम आपको बता दें कि मां के दूध का सेवन करने से बच्चे को कभी भी हाई ब्लड प्रेशर, मधुमेह और कैंसर जैसी बीमारियां नहीं होती है। इतना ही नहीं, इसका सेवन करने से बच्चा कभी भी मानसिक तौर पर बीमार नहीं पड़ता है।
3- एलर्जी से बचाएं
बच्चे के जन्म के बाद अक्सर ऐसा होता है कि उसे एलर्जी होने लगती है, इस एलर्जी से बचने के लिए ही बच्चे को मां का दूध पिलाया जाता है। एलर्जी से छुटकारा पाने के लिए मां का दूध काफी अच्छा हेता है। मां का दूध पीने से बच्चा ज्यादा मोटा नहीं होता है और उसकी सेहत भी अच्छी बनी रहती है।
4- किसी भी तरह की बीमारी से बचाव
मां का दूध बच्चे के शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसका सेवन करने बच्चा जल्दी बीमार नहीं पड़ता है। इसी के साथ मां के दूध का सेवन करने से कान और दमा की समस्या से भी बचा जा सकता है।
5- मां को भी स्वस्थ्य रखता है
स्तनपान करवाने वाली मां को कभी भी स्तन कैंसर की बीमारी का सामना नहीं करना पड़ता है। इसी के साथ ही इससे उनका मानसिक तनाव भी दूर हो जाता है।
6- आयरन की पूर्ति करना
मां के दूध में लेक्ओफोर्मिन नाम का पौष्टिक तत्व होता है, जिससे बच्चे के शरीर में आयरन की कमी पूरी होती है। इतना ही नहीं इसका सेवन करने से कई रोगों से भी बचा जा सकता है।