• English
  • हिंदी

Health Samachar

  • स्वास्थ्य A-Z
  • स्वास्थ्य समाचार
  • हेयर और सौन्दर्य
  • गर्भावस्था और परवरिश
  • योग
  • आयुर्वेद
  • संपर्क सूत्र

कड़वी नीम के हैं मीठे मीठे फायदे

मई 16, 2016 by Deepa

नीम को सर्वोच्च औषधि‍ के रूप में जाना जाता है। इसका नाम सुनते ही भले आपको कडवाहट का एहसास होता हो लेकिन क्या आप जानते है कि इसकी कड़वी पत्तियां आपके सेहत के लिए कितनी फायदेमंद होती है। नीम की पत्तियों का इस्तेमाल रक्त को साफ़ करने, खुजली, दाद, फोड़े फुंसियां आदि को ठीक करने के लिए किया जाता है।

neem ke fayde

कई बड़ी परेशानियों से छुटकारा दिलाने में मदद करते है। नीम पत्तों का पीसा हुआ लेप गुणकारी औषधि की तरह इस्तेमाल किया जाता है। यह त्वचा की संक्रमित बीमारी को ठीक करने में सहायक है। यही नहीं मधुमेह के रोगियों के लिए भी यह रामबाण का काम करती है। रक्त को शुद्ध करने के लिए नीम का प्रयोग किया जाता है।ये हैं नीम के कई और अनसुने और स्वास्थवर्धक फायदें-

नीम फेस पैक

नीम का प्रयोग फेस पैक के रूप में भी फायदेमंद है। इसका पेस्ट तैयार करने के लिए 10 नीम की पत्तियों को संतरे के छिलके के साथ पानी में उबाल ले, फिर इसका पेस्ट बना ले। फिर उसमें शहद, दही और सोया मिल्क मिलाकर स्मूथ पेस्ट बना ले। इसको तीन हफ्तों तक चहरे पर लगाने से पिम्पल, ब्लैकहेड्स और चेहरे से संबंधित कोई भी परेशानिया नहीं होती है।

घाव होने पर

अगर किसी भी प्रकार का घाव हो गया है तो नीम के पत्तों का लेप लगाने से काफी फायदा होता है। नीम की पत्तियों के साथ जैतून के तेल का  पेस्ट बनाकर लगाने से भी राहत मिलती है।

मलेरिया से बचे

मलेरिया बुखार हो जाने पर नीम की छाल को पानी में उबालकर उसका काढा बना ले। अब दिन में इस काढ़े को दो चम्मच पिने से बुखार जल्द ही ठीक होता है और शरीर में कमजोरी भी महसूस नहीं होती है।

पायरिया की बीमारी

नीम की पत्तियों को काढ़ा बनाकर उसका कुल्ला करने से मुह की दुर्गन्ध दूर होती है। दांतो को मजबूत बनाने के लिए और पायरिया की बीमारी से बचने के लिए भी नीम का काढ़ा फायदेमंद होता है।

नीम तेल मलिश

नीम के तेल का प्रयोग थेरेपी के रूप में भी किया जाता है। सिर दर्द, बदन दर्द, हाथ पैर का दर्द या फिर सीने के दर्द के लिए नीम के तेल की मालिश काफी गुणकारी होती है।

रक्त में लाये शुद्धि

नीम के पत्तों को पीसकर इसकी गोली सुबह-शाम शहद के साथ लेने से रक्त साफ रहता है। जली हुई जगह पर नीम के तेल या उसके पत्तों को पीसकर लगाने से आराम मिलता है। फोड़े-फुंसियों होने पर नीम के पत्तों का लेप लगाने से फायदा मिलता है।

Filed Under: स्वास्थ्य A-Z

RSS हेल्थ समाचार

  • यहां पढें कैटरीना की फिटनेस का राज, जानें कैट लंच में क्या-क्या खाती हैं ये है स्पेशल डाइट
  • किडनी स्टोन के लक्षण और जाने कैसे होता है किडनी ट्रांसप्लांट?
  • मसूड़ों में सूजन होने पर करें इन उपचारों का इस्तेमाल
  • सेहत और स्वास्थ्य के लिए बड़े ही फायदेमंद है यह जंगली फल
  • सत्तू का सेवन करने से शरीर को होंगे यह बेमिसाल फायदे
  • नई मां बनी हैं तो ना करें यह गलतियां
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जाने योग क्यों है जरूरी
  • वजन कम करने के लिए डाइट चार्ट के इन 12 नुस्खों को अपनाएं
  • गर्मियों में बर्फ का पानी पीने से होंगे यह नुकसान
  • एंडूरा मास का सेवन करने से होंगे यह नुकसान

Copyright © 2022 · Magazine Pro Theme on Genesis Framework · WordPress · Log in