गर्भधारण ना हो पाना आजकल कई शादीशुदा जिंदगी को दुर्भर कर रही है। गर्भधारण ना हो पाने के कारण महिलाओं को समाज के कई ताने भी सुनने पड़ते हैं। हम आपको बता दें कि ऐसा आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी, अनुचित खान पान और समय के अभाव के कारण गर्भवती होने में समस्याएं आती हैं। अगर आप भी गर्भवती नहीं हो पा रहीं हैं तो इस आर्टिकल को पढ़े।
गर्भवती ना होने के पीछे कारण
- पुरुषों में शुक्राणुओं की कमी होना या फिर महिला के अंडाणुओं की पर्याप्त मात्रा नहीं होना। इन कारणों से भी महिला गर्भवती नहीं हो पाती है।
- कम उम्र या ज्यादा उम्र में गर्भधारण करना भी संभव नहीं हो पाता है, इसलिए एक उचित आयु तक गर्भधारण कर लेना चाहिए।
- महिलाओं की योनि में फैलाव होना, जिस कारण पुरुष का वीर्य बाहर निकल जाता है, इस कारण भी महिलाएं मां नहीं बन पाती हैं।
- दवाओं का ज्यादा सेवन करने से भी गर्भवती होने में बाधा आ सकती है, इसलिए किसी भी तरह की दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से बात जरूर करें।
- शीघ्रपतन में पुरुषां का वीर्य पहले ही निकल जाता है, जिस कारण गर्भधारण नहीं हो पाता है।
- तनाव या डिप्रेशन होने से भी गर्भधारण नहीं हो पाता है, इसके अलावा पुरुषों में लिंग के टेढ़ेपन के कारण भी यह समस्या सामने आती है।
उपचार
- पुरुषों में शीघ्रपतन को दूर करने के लिए दूध में सोंठ उबालकर रात को सोने से पहले इसका सेवन करें।
- लिंग में टेढे़पन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए तिल के तेल में लहसुन को मिलाकर इसे पका लें और रोजाना लिंग की मालिश करें।