• English
  • हिंदी

Health Samachar

  • स्वास्थ्य A-Z
  • स्वास्थ्य समाचार
  • हेयर और सौन्दर्य
  • गर्भावस्था और परवरिश
  • योग
  • आयुर्वेद
  • संपर्क सूत्र

सेल्फी है एक स्लो पॉइज़न

अगस्त 9, 2016 by Deepa

सेल्फी का सुरूर इन दिनों हर किसी के सर चढ़ कर बोल रहा है। हर कोई बस एक सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान से खेल रहा है। सेल्फी लेने का चलन इन दिनों इतना आम हो गया है पर अब आपका यह शौक धीरे धीरे बीमारियों में बदल रहा है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि सेल्फी के चक्कर में कभी-कभी हमें इसकी बहुत बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ती हैं, जिसका हमें अंदाजा भी नहीं होता है।

selfie disease in hindi
युवाओं में इसका क्रेज कुछ ज्यादा ही है जो अब जानलेवा साबित हो रहा है। आयें दिन हमें सेल्फी के कारण होने वाली मौतों के खबर सुनने को मिल रही है और सेल्फी अब लोगों के लिए जान की मुसीबत बन गई है। हर वक्त सेल्फी के चक्कर में रहने वाले ऐसे लोग किस तरह खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से नुकसान पहुंचाने के साथ ही परिवार के सुख-दुख से भी कट गए हैं। सेल्फी आपके लिए स्लो पॉइजन का काम कर रहा है। तो आइये जानते हैं सेल्फी से होने वाले नुकसान के बारें में-

त्वचा को होने वाला नुकसान
सेल्फी से सबसे ज्यादा नुकसान हमारी त्वचा पर पड़ता है । विशेषज्ञों का मानना है कि चेहरे पर लगातार स्मार्टफोन की लाइट और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन का जोखिम त्वचा को नुकसान पहुंचाता है। इससे उम्र की दर बढ़ने के साथ चेहरे की झुर्रियां भी बढ़ सकती हैं। डॉक्टरों का यहां तक कहना है वे चेहरे के सबसे ज्यादा प्रभावित हिस्से को देखकर ये भी बता सकते हैं कि व्यक्ति ने किस हाथ में फोन पकड़ा था।

मानसिक नुकसान
आजकल सेल्फी लेने का शौक इस कदर बढ़ चुका है कि आज के युवा सेल्फी स्ट्रीम नामक बीमारी से ग्रस्त हैं। आजकल युवाओं में जल्द से जल्द सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर करने की होड़ मची रहती है। हर युवा औसतन छह से सात तस्वीरें लेने के बाद एक सबसे अच्छी सेल्फी कम से कम दो सोशल मीडिया साइटों पर अपलोड करता जरूर है।

शारीरिक नुकसान
अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें सेल्फी का शौक नहीं तो आप भी आप ये जान लें कि स्मार्टफोन रखना ही आपकी रंगत पर बुरा असर डाल रहा है। आपके स्मार्टफोन का लगातार आपके गालों को दबाने से आपकी त्वचा पर बैक्टेरिया आ जाते हैं तो टॉयलेट सीट से भी अधिक नुकसानदायक हो सकते हैं।

बचाव के उपाय-
आम मॉस्चेराइजर्स और तेल इन पर काम नहीं कर पाते और इससे त्वचा को ज्यादा नुकसान होता है। हालांकि एक अच्छा स्क्रब त्वचा के सेहत काफी अच्छी रख पाता है। नेचुरल स्क्रब का ज्यादा इस्तेमाल करें।

Filed Under: स्वास्थ्य समाचार

RSS हेल्थ समाचार

  • यहां पढें कैटरीना की फिटनेस का राज, जानें कैट लंच में क्या-क्या खाती हैं ये है स्पेशल डाइट
  • किडनी स्टोन के लक्षण और जाने कैसे होता है किडनी ट्रांसप्लांट?
  • मसूड़ों में सूजन होने पर करें इन उपचारों का इस्तेमाल
  • सेहत और स्वास्थ्य के लिए बड़े ही फायदेमंद है यह जंगली फल
  • सत्तू का सेवन करने से शरीर को होंगे यह बेमिसाल फायदे
  • नई मां बनी हैं तो ना करें यह गलतियां
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जाने योग क्यों है जरूरी
  • वजन कम करने के लिए डाइट चार्ट के इन 12 नुस्खों को अपनाएं
  • गर्मियों में बर्फ का पानी पीने से होंगे यह नुकसान
  • एंडूरा मास का सेवन करने से होंगे यह नुकसान

Copyright © 2022 · Magazine Pro Theme on Genesis Framework · WordPress · Log in