एंडूरा मास के इन साइड इफेक्ट्स के बारे में जानकर आप भी यह फैसला कर लें कि आपको इसका इस्तेमाल करना है या नहीं। एंडूरा मास का विज्ञापन देखकर आप भी यही कहेंगे कि इस उत्पाद का कोई जवाब नहीं। इसका विज्ञापन लगभग हर लोकल चैनलों और अखबार में होता है। इस प्रॉडक्ट की खासियत यह है कि यह हर जगह बिकता है। अक्सर लोग हम से यह सवाल करते हैं कि उन्हें एंडूरा मास का सोवन करना शुरू करना चाहिए या नहीं? ऐसे में हम अपने अनुभव और जानकारी की बदौलत ही उन्हें सलाह भी दिया करते हैं। सवालों की गिनती के लगातार बढ़ने से हमने यह सोचा कि क्यों ना इस पर भी एक आर्टिकल लिखा जाएं। जिससे इसके यूजर्स को इसके बारे में सारी जानकारी एक ही जगह से मिल जाएं और हमें भी बार बार उनके सवालों का जवाब नहीं देना होगा।
एंडूरा मास के फायदों के बारे में तो कंपनी काफी कुछ बता चुकी है, और इसी पर सारा फोकस करती है। एंडूरा मास का सेवन करके कोई फौज में भर्ती हो गया तो किसी को गर्लफ्रेंड मिल गई, और तो और लोगों की शादी भी इसका करने से हो गई। लेकिन आज हम इसके फायदे नहीं, बल्कि इससे होने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में बताएंगे। इससे आप आसानी से यह जान पाएंगे कि यह प्रॉडक्ट आपके कितने काम आ सकता है। आप इंटरनेट पर मौजूद लोगों के रिव्यू और हमारे इस लेख को पढ़कर अपने आप सब कुछ समझ जाएंगे।
एंडूरा मास के साइड इफेक्ट्स (Endura Mass ke Side Effects)
- एंडूरा मास के सभी विज्ञापन वजन बढ़ाने से जुड़े हैं। विज्ञापन में इस प्रॉडक्ट की बेस लाइन ही यह है कि यह वजन बढ़ाने में मदद करता है। यह एक वेट गेनर है, लेकिन इसके फायदों के अलावा किसी बारे में विज्ञापन में नहीं बताया जाता है। हर वेट गेनर के अपने फायदे और नुकसान होते हैं, जिनके बारे में विज्ञापन में नहीं बताया गया है।
- यह प्रॉडक्ट बॉडी बिल्डिंग के लिए बिल्कुल नहीं है। सौ ग्राम एंडूरा मास में केवल 15 ग्राम प्रोटीन होता है। अगर आप अपने वजन को बढ़ाने के लिए इसका सेवन करने जा रहे हैं तो हम आपको बता दें कि यह सही नहीं है, क्योंकि यह एक हाई प्रोटीन सप्लीमेंट की तरह होता है। इसका सेवन करके आपकी बॉडी बने या ना बने, लेकिन हां यह हमारे शरीर की चर्बी जरूर बढ़ा देती है।
- अगर आप लंबे समय तक किसी वेट गेनर का सेवन करते हैं तो इससे हार्मोनल इंबैलेंस होता है। हार्मोनल इंबैलेंस में आपको बेचैनी, थकान, डिप्रेशन और मूड बदलने जैसे लक्षण दिख सकते हैं।
- जब कभी आप किसी ऐसी चीज का सेवन करते हैं, जो कि खाद्य पदार्थ नहीं है, तो ऐसे में आपके लिवर को उसे पचाने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। थोड़े से वेट गेनर में कई कैलोरी शामिल होती है। जिसका पाचन करने के लिए हमारे लिवर को काफी काम करना पड़ता है। आमतौर पर, वेट गेनर से हाजमा बिगड़ने के साथ ही पेट फूल जाता है।
- गेनर का इस्तेमाल करने से शरीर में ब्लड शुगर लेवल अचानक बढ़ने लगता है। इसके पीछे कारण हाई ग्लेसेमिक इंडेक्स कार्बोहइड्रेट होता है। ब्लड शुगर बढ़ने से हमारे शरीर के मसल्स को काफी नुकसन होता है।
- गेनर लेने से आपकी मसल्स गेन नहीं होती है। ज्यादातर युवा जो जिम जाते हैं, वह ऐसा सोचते हैं कि एंडूरा मास का सेवन करने से बॉडी बनेगी, लेकिन इससे मसल्स बनने के बजाय फैट बढ़ने लगता है।
- एंडूरा मास में सोया प्रोटीन होता है, जो कि टेस्टोसटेरोन के स्तर को कम कर देता है। टेस्टोसटेरोन का स्तर कम होने से जिम के साथ ही बिस्तर पर भी आपकी पफॉर्मेंस कम हो सकती है।
- आमतौर पर कंपनियां अपने सप्लीमेंट को मशहूर बनाने के लिए इस प्रॉडक्ट में स्टेरायड भी मिला होता है। हम यह तो नहीं कह रहे हैं कि एंडूरा मास में स्टेरॉइड मिला रहता है, लेकिन सप्लीमेंट्स में मिलावट होना आम बात है।
- जिन लोगों को दूध का सेवन करना अच्छा नहीं लगता है या जिनका पेट अक्सर खराब ही रहता है, उन्हें एंडूरा मास से परेशानी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें सोयाबीन होता है जो कि हर किसी को सूट नहीं करता है। पेट में गैस की दिक्कत हो तो समझ लें कि आपको यह प्रॉडक्ट सूट नहीं किया है, इसी के साथ अगर आपके चेहरे में पिंपल्स हो तो भी इस बात को मान लें कि यह प्रॉडक्ट आपके लिए नहीं बनाया गया है। दूध और सोयाबीन दोनों का ही एलर्जिक रिएक्शन होता है।
- कार्ब का स्तर उच्च होने के कारण यह आपके चेहरे में सूजन पैदा कर सकती है। हालांकि जब आप इसका सेवन करना बंद कर देंगे तो आपके गाल वापस पहले की तरह हो जाएंगे।
- हाई शुगर लेवल के कारण बालों के झड़ने की समस्या भी पैदा होती है।
- अगर आपका वजन एंडूरा मास या इसके जैसा ही कोई सप्लीमेंट लेने से बढ़ने लगे तो समझ जाएं कि इसके पीछे कारण एंडूरा मास ही है। ऐसा भी हो सकता है कि इसमें कई तरह की दवाईयां मिली हुई हो। चाहे किसी भी कंपनी का सप्लीमेंट हो वेट गेन करने में सारे ही वक्त लेता है।
- अगर आप दुबले पतले हैं और एक किलो एंडूरा मास का सेवन कर बेहतरीन रिजल्ट पाने का सोच रहे हैं तो हम आपको यहीं कहेंगे कि आप यह सुनहरा सपना ना देखें।
- सप्लीमेंट केवल सप्लीमेंट ही होता है, आप इसे असली खाने की तरह इस्तेमाल ना करें। अगर आप अपने वजन को बढ़ाने के लिए एंडूरा मास का सेवन कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि यह एक सप्लीमेंट की तरह काम नहीं करता है। हमने आपको एंडूरा मास के बारे में बहुत सारी जानकारी दे दी है, अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं या नहीं। (Source-Bodylab.in)