मीठा खाने के शौकीन तो आप भी बहुत होंगे। खाने में मीठे का स्वाद लाने के लिए अक्सर हम चीनी का इस्तेमाल करते हैं। कभी चाय तो कभी कॉफी में आप चीनी का इस्तेमाल करते होंगे, इतना ही नहीं आप खीर या हलवे जैसी डिश को बनाने के लिए भी चीनी का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चीनी का इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे को सुंदर बनाने के लिए भी कर सकती हैं। कैसे? आइए आपको बताते हैं कि चीनी की मदद से आप किस तरह से अपनी त्वचा को दमका सकते हैं। इतना ही नहीं, यह उपचार आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है।
1- चमकती त्वचा
चीनी हर तरह की त्वचा पर अच्छी तरह काम करती है और उसे चमकदार बनाने में मदद करती है। आप 1 चम्मच चीनी में ऑलिव ऑयल और नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इसे 15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद हल्के हाथों से स्क्रब करें और चेहरे को धो लें।
2- मृत कोशिकाएं
डेड स्किन सेल्स हमारी त्वचा को डल और बेजान बनाते हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि आप 2 चम्मच चीनी में 1 चम्मच गर्म नारियल का तेल मिलाकर इससे अपनी त्वचा को स्क्रब करें, इससे आपको मृत कोशिकाओं से राहत मिल जाएगी।
3- स्ट्रेच मार्क्स
गर्भाव्स्था और वजन घटने या बढ़ने से अक्सर हमारी त्वचा में स्ट्रेच मार्क्स हो जाते हैं। इन्हें हटाने के लिए आप कितने ही महंगे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनसे भी कोई फर्क नहीं पड़ता है। हम आपको बता दें कि इन प्रॉडक्ट्स में पैसा खर्च करने से बेहतर है कि आप चीनी, बादाम के तेल, शहद और कॉफी को मिलाकर उसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने स्ट्रेच मार्क्स पर लगाएं। इस उपचार का इस्तेमाल रोजाना करें।
4- सॉफ्ट लिप्स
अगर आप भी अपने फटे होंठों की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में आप चीनी का इस्तेमाल करके उन्हें कोमल बना सकती हैं। आप इसमें चुकंदर का रस मिलाकर हल्के हाथों से इससे अपनी त्वचा को स्क्रब करें। कुछ देर बाद अपनी त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपके लिप्स कोमल हो जाएंगे।
5- त्वचा में नमी बनाना
अगर आपकी त्वचा रूखी हो गई है तो ऐसे में आप चीनी के साथ तिल का तेल मिला लें। इसके बाद इसे मिक्स करके नीलगिरी का तेल मिला सकते हैं। अब इसे अपनी त्वचा में लगा लें। इससे आपके चेहरे में ठंडक बनी रहेगी।