• English
  • हिंदी

Health Samachar

  • स्वास्थ्य A-Z
  • स्वास्थ्य समाचार
  • हेयर और सौन्दर्य
  • गर्भावस्था और परवरिश
  • योग
  • आयुर्वेद
  • संपर्क सूत्र

जानें क्या है TB Skin Test?

जुलाई 25, 2022 by Deepa

टीबी यानि क्षय रोग माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्यूलॉसिस नामक बैक्टीरिया से फैलता है. ये संक्रमण रोग है. अब बलगम या एक्स-रे नहीं, बल्कि स्किन टेस्ट से टीबी की स्क्रीनिंग होने लगी है, जिसे ट्यूबरक्यूलिन या पीपीडी टेस्ट भी कहते हैं. PPD टेस्ट से यह भी पता लगाया जाता है कि टीबी से संक्रमित मरीज के शरीर में TB के प्रति रोगप्रतिरोधक क्षमता बन गई है या नहीं.

टीबी रोग को एकदम से समाप्त करने के लिए ज्यादा-से-ज्यादा रोगियों को चिह्नित किया जा रहा है, ताकि उनका सही समय पर इलाज हो सके. साथ ही परिवार या समुदाय में टीबी के बैक्टीरिया को फैलने से रोका जाए. हालांकि, अभी तक टीबी की जांच बलगम या फेंफड़े के एक्स-रे से होता है. टीबी से संक्रमित मरीज के परिवार और आसपास के लोग इस बैक्टीरिया से ग्रस्त होते हैं, लेकिन लक्षण न होने से वे अपनी जांच कराने को तैयार नहीं होते हैं.

अब स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे मरीजों को चिह्नित करने के लिए ही ट्यूबरक्लोसिस स्किन टेस्ट (टीएसटी) करने का फैसला किया है. इसमें रोगियों को बलगम देने या एक्स-रे कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. खून या बायोप्सी की मदद से टीबी के बैक्टीरिया का पता चल जाएगा.

जानें टीबी का स्किन टेस्ट कैसे होता है?
अगर आप किसी टीबी से संक्रिमत मरीज के लगातार संपर्क में हैं या ऐसे स्थिति में हैं, जिससे आपको टीबी होने का खतरा है तो इस टेस्ट की सहायता से भी संक्रमण का पता लगाया जा सकता है.

Filed Under: स्वास्थ्य समाचार

RSS हेल्थ समाचार

  • जानें क्या है मंकीपॉक्स?
  • जानें क्या है TB Skin Test?
  • अगर आंतों में टीबी है तो इन लक्षणों से लगाएं पता
  • आंतों में इन्फेक्शन के क्या लक्षण है? और कैसे रख सकते है एकदम स्वथ्य
  • यहां पढें कैटरीना की फिटनेस का राज, जानें कैट लंच में क्या-क्या खाती हैं ये है स्पेशल डाइट
  • किडनी स्टोन के लक्षण और जाने कैसे होता है किडनी ट्रांसप्लांट?
  • मसूड़ों में सूजन होने पर करें इन उपचारों का इस्तेमाल
  • सेहत और स्वास्थ्य के लिए बड़े ही फायदेमंद है यह जंगली फल
  • सत्तू का सेवन करने से शरीर को होंगे यह बेमिसाल फायदे
  • नई मां बनी हैं तो ना करें यह गलतियां

Copyright © 2022 · Magazine Pro Theme on Genesis Framework · WordPress · Log in