• English
  • हिंदी

Health Samachar

  • स्वास्थ्य A-Z
  • स्वास्थ्य समाचार
  • हेयर और सौन्दर्य
  • गर्भावस्था और परवरिश
  • योग
  • आयुर्वेद
  • संपर्क सूत्र

ऐसे दूर करें गर्दन का कालापन

जनवरी 5, 2017 by Deepa

आमतौर पर हम जितना ध्यान अपने चेहरे की सफाई करने में करते हैं, उतना ध्यान अगर हम अपने गले के मैल पर दें तो हमें कभी भी गर्दन के मैल की चिंता करने की जरूरत नहीं है। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपचारों के बारे में बताते हैं जिनकी मदद से आप अपनी गर्दन को साफ कर सकते हैं।

Tips to Lighten Your Neck in Hindi
संतरे का छिलका
संतरे में विटामिन सी होता है, जो कि हमारे चेहरे की गंदगी को साफ करने में मदद करती है। आप संतरे के छिलके को सूखा लें और फिर इसका पाउडर बनाकर इसमें दूध को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को रोजाना नहाने से पहले अपने गर्दन में लगा लें। इसके परिणाम आपको एक ही सप्ताह में देखने को मिल जाएगा।

नींबू का रस
नींबू में भी विटामिन सी होता है, जिसके कारण यह प्राकृतिक ब्लीच का काम करता है। गर्दन का कालापन हटाने के लिए नींबू के रस को निकालकर इसे गर्दन में लगा लें। आप चाहे तो इसमें गुलाब जल मिला सकते हैं।
बेसन
आपने पहले भी अपने चेहरे में बेसन का उबटन लगाया होगा। यह एक प्राकृतिक स्क्रबर की तरह काम करते हुए डेड स्किन से छुटकारा देने में मदद करता है। आप बेसन में दूध मिलाकर इस पेस्ट को अपनी गर्दन में लगा सकते हैं। इससे गर्दन का कालापन दूर हो जाएगा।
खीरा
आप खीरे को कस कर उसका रस निकाल लें और फिर इसे दस मिनट के लिए अपने गर्दन में लगा लें। खीरे का रस लगाने के बाद इसे दस मिनट के लिए अपने गर्दन में ही लगा रहने दें। इससे गर्दन का कालापन दूर हो जाएगा।
एलोवेरा
एलोवेरा हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे हमारी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है। इससे गर्दन का कालापन दूर करने के लिए आप एलोवेरा का जैल निकाल लें और फिर इससे गर्दन का कालापन दूर कर लें।
आलू
आलू में केटाकोलिस नाम का एंजाइम होता है, जो कि डेड स्किन को दूर करने में मदद करती है। आप इसके लिए आलू का रस को निकाल कर इस रस को अपने गर्दन में लगा लें। इससे गर्दन का कालापन दूर हो जाएगा।

Filed Under: घरेलू नुस्खे

RSS हेल्थ समाचार

  • यहां पढें कैटरीना की फिटनेस का राज, जानें कैट लंच में क्या-क्या खाती हैं ये है स्पेशल डाइट
  • किडनी स्टोन के लक्षण और जाने कैसे होता है किडनी ट्रांसप्लांट?
  • मसूड़ों में सूजन होने पर करें इन उपचारों का इस्तेमाल
  • सेहत और स्वास्थ्य के लिए बड़े ही फायदेमंद है यह जंगली फल
  • सत्तू का सेवन करने से शरीर को होंगे यह बेमिसाल फायदे
  • नई मां बनी हैं तो ना करें यह गलतियां
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जाने योग क्यों है जरूरी
  • वजन कम करने के लिए डाइट चार्ट के इन 12 नुस्खों को अपनाएं
  • गर्मियों में बर्फ का पानी पीने से होंगे यह नुकसान
  • एंडूरा मास का सेवन करने से होंगे यह नुकसान

Copyright © 2021 · Magazine Pro Theme on Genesis Framework · WordPress · Log in