ऐसे तो हम लड़कियां अक्सर अपने हाथ या चेहरे का ही ख्याल रखती हैं, कभी अपने चेहरे को स्कार्फ से कवर करना तो कभी अपने हाथों में लोशन का इस्तेमाल करना। लेकिन चेहरे और हाथों की देखभाल करने के साथ साथ लड़कियां यह भी भूल जाती हैं कि उनके पैरों की हालत दिन प्रतिदिन बुरी होती जा रही है। जिसके कारण उनके पैरों में टैनिंग हो जाती है, इसलिए आप सभी लड़कियों के लिए बेहतर यही है कि आप सभी अपने चेहरे और हाथों की केयर करने के साथ ही अपने पैरों की देख रेख भी करें।
पैरों से टैनिंग को हटाने के लिए आज हम आपको एक ऐसा उपचार बताने जा रहे हैं जो कि आसानी से आपके घर के कीचन में उपलब्ध होगा और वह चीज है टमाटर। जी हां, आप टमाटर की मदद से आसानी से अपने पैरों को टैनिंग से बचा सकती हैं, टमाटर में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो डेड स्किन सेल्स से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। इसे बनाने की विधि हम से जानें।
जरूरी सामग्री
- गुनगुना पानी – 1 टब
- नमक – 1 चम्मच
- शैम्पू – 2 चम्मच
- टमाटर का गूदा – 2 चम्मच
- गुलाब जल – 2 चम्मच
इस उपचार को बनाने का तरीका
- सबसे पहले गर्म पानी में शैम्पू और नमक मिला लें।
- इसके बाद इस पानी में अपने पैरों को 20 मिनट के लिए डुबाकर रखें।
- अब अपने पैरों को पानी से निकालकर साफ पानी से धो लें।
- अब एक कटोरी में टमाटर का गूदा, गुलाब जल और बेसन मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- अब इस पेस्ट को अपने पैरों में लगा लें और फिर सुखने के लिए इसे छोड़ दें।
- अपने पैरों को सुखाने के बाद आप एक अच्छे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल अपनी त्वचा में कर लें।
- अब आपको देखने को मिलेगा कि आपके पैरों की टैनिंग पहले से थोड़ी कम हो गई है। इस उपचार का इस्तेमाल कुछ दिनों तक लगातार करें।