• English
  • हिंदी

Health Samachar

  • स्वास्थ्य A-Z
  • स्वास्थ्य समाचार
  • हेयर और सौन्दर्य
  • गर्भावस्था और परवरिश
  • योग
  • आयुर्वेद
  • संपर्क सूत्र

बैठे-बैठे काम करने से आपका शरीर बन जाता है बीमारियों का घर

मार्च 31, 2016 by Deepa

अक्सर हम काम में इतने व्यस्त हो जाते है कि पूरा दिन एक ही जगह बैठकर सिर्फ और सिर्फ काम करते रह जाते है। ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने हाल ही उन लोगों के लिए चेतावनी जारी की है जो लंबे समय तक लगातार बैठकर काम करते हैं। जो लोग लंबे समय तक एक ही मुद्रा में बैठे रहते हैं उससे उनके शरीर के हर एक अंग को नुकसान पहुंचता है। आइए जानते हैं इसके बारे में

health-news-in-hindi

सिर- लंबे समय तक बैठने से रक्त के थक्के जम जाते हैं जो मस्तिष्क में पहुंचकर स्ट्रोक का कारण बन सकते हैं।

फेफड़े- दिनभर बैठे रहने से फेफड़ों में भी काफी नुकसान पहुंचाता रहता है। इससे फेफड़ों में रक्त के थक्के जमने की आशंका बढ़ने लगती है।

हाथ- घंटो बैठे रहने की वजह से अंग के अचानक सुन्न होने या हाई ब्लडप्रेशर का खतरा बढ़ जाता है।

पेट- बैठे रहने से मोटापा, कोलोन कैंसर आदि बीमारियों का खतरा रहता है। इससे वेन्स में वसा के जमाव को घटाने वाले एंजाइम ठप हो जाते हैं और शरीर की गतिविधि कमजोर पड़ने लगती है।

गर्दन- बैठे रहने से गर्दन की मांसपेशियों में तेज दर्द होने लगता है। यह सबसे ज्यादा पायी जाने वाली बीमारी है।

पांव- हमारे इस अंग में ब्लड का सर्कुलेशन सही न होने से अंग के सुन्न होने और नसों के खीचने आदि के खतरे की आशंका बढ़ जाती है।

दिल- ऐसी जीवनशैली का सबसे बड़ा नुकसान इंसान को हार्ट अटैक या डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों के रूप में भोगना पड़ सकता है।

पीठ- लगातार बैठे रहने से रीढ़ की हड्डी पर जोर पड़ता है। इस वजह से रीढ़ की हड्डी में दर्द या इंजरी आ सकती है।

पैर- बैठे रहने से पैरों में लिक्विड इकठ्ठा हो जाता है। रात को जब हम सोते हैं तो यह गर्दन तक आ जाता है जिससे स्लीप एप्नीया यानी सोते समय सांस में रूकावट की समस्या होने लगती है।

सावधानी बरतें और समस्या को दूर भगायें

अगर आप डेस्क जॉब पर हैं या बैठे-बैठे लंबे समय तक काम करते हैं तो दिनभर में तीन से चार घंटे खड़े रहने या टहलने का बहाना खोजें। ऑफिस में लगातार दो-तीन घंटे तक बैठकर काम करने के बाद पांच से दस मिनट के लिए टहल लें। ऑफिस में लिफ्ट के बजाय सीढियों का प्रयोग करें। कुर्सी पर बैठे- बैठे ही हाथों और पैरों को हिलाएं-डुलाएं ताकि ब्लड का सर्कुलेशन सुचारू रूप से बना रहे।

Filed Under: स्वास्थ्य समाचार Tagged With: Health News in Hindi, Science News in Hindi

RSS हेल्थ समाचार

  • यहां पढें कैटरीना की फिटनेस का राज, जानें कैट लंच में क्या-क्या खाती हैं ये है स्पेशल डाइट
  • किडनी स्टोन के लक्षण और जाने कैसे होता है किडनी ट्रांसप्लांट?
  • मसूड़ों में सूजन होने पर करें इन उपचारों का इस्तेमाल
  • सेहत और स्वास्थ्य के लिए बड़े ही फायदेमंद है यह जंगली फल
  • सत्तू का सेवन करने से शरीर को होंगे यह बेमिसाल फायदे
  • नई मां बनी हैं तो ना करें यह गलतियां
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जाने योग क्यों है जरूरी
  • वजन कम करने के लिए डाइट चार्ट के इन 12 नुस्खों को अपनाएं
  • गर्मियों में बर्फ का पानी पीने से होंगे यह नुकसान
  • एंडूरा मास का सेवन करने से होंगे यह नुकसान

Copyright © 2022 · Magazine Pro Theme on Genesis Framework · WordPress · Log in